जालौन, एबीपी गंगा। जालौन में बदमाश और पुलिस की पकड़म-पकड़ाई का हाईवॉल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. कल जालौन पुलिस उस समय मुश्किल में पड़ गई जब मुखबिर की सूचना पर बदमाश को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश नईम खान पास में बने नाले में कूद गया और पुलिस के ऊपर कीचड़ उछालने लगा.


बदमाश और पुलिस के इस पकड़म पकड़ाई के खेल को देखकर तमाशबीनो की भीड़ लग गई और लोगो ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की इस पकड़म-पकड़ाई की कोशिश पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.


ये है मामला
पूरी घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड की है. जहां बदमाश नईम किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश नईम खान पास में बने नाले में कूद गया. बदमाश पुलिस पर कींचड़ फेंकने लगा.


आखिर पकड़ ही लिया बदमाश
आखिरकार राहगीरों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बदमाश को पकड़ ही लिया. हालांकि बदमाश ने आज पुलिस को बहुत छकाया. बदमाश और पुलिस के बीच कई घंटों तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को काबू में लाकर उरई कोतवाली लाया गया.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों ने पुलिस और बदमाश के बीच हुए हाइवोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः
जालौनः चाट बेचने की वाली योग कलाएं देखकर लोग हैरान, कहते हैं जलपुरुष


मेरठः अवैध शराब के कारोबार पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?