Kumar Vishwas: 'लाल किले से देश को संबोधित करने की है मेरी इच्छा', जालौन में राम कथा में बोले कवि कुमार विश्वास
Kumar Vishwas News: यूपी के जालौन में कवि कुमार विश्वास पांच कुंडीय श्री राम महासज्ञ में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने राम के नाम पर हो रही सियासत को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष पर निशाना साधा.
UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने बड़ा बयान दिया है. कुमार विश्वास ने कहा है कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि वे भी एक दिन लाल किले से देश को संबोधित करें. उन्होंने कहा कि कोई राम का नाम लेकर सत्ता हासिल कर रहा है और कोई राम का विरोध कर सत्ता हासिल करना चाहता है. लेकिन, सभी के अपने-अपने राम हैं. राम ने कभी भेदभाव नहीं किया, वे सबके लिए भाव रखते थे. साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि आप तय करें कि कैसे आगे बढ़ना है भ्रष्ट नेता की दलाली करके या गोली खाकर.
कुमार विश्वास ने कहा, "हमारा देश महान है कि ऐसे संत समाज को सुधारने और संवारने के लिए अवतरित होते रहते हैं. मैं हमेशा अपनी बातों में राजेश्वर आनंद रामायणी जी के प्रवचनों का इस्तेमाल करता हूं और उनकी की गई बातों का हमेशा अनुसरण करने की कोशिश करता हूं. हमें कभी भी अपनी इच्छाओं को समाप्त नहीं करना चाहिए हर किसी की इच्छा होती है कि कोई पैसा कमाए, जिसका व्यवसाय है उसका व्यवसाय अच्छा चले.
'मेरी इच्छा है कि मेरी वाणी को पूरा विश्व पसंद करे'
कुमार विश्वास ने आगे कहा, "मेरी भी इच्छा है कि मेरी वाणी को पूरा विश्व पसंद करे, उसे सुने. मेरी यह भी इच्छा है कि मैं एक दिन आप सबके सामने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करूं" गौरतलब है कि कुमार विश्वास जालौन के ग्राम पचोखरा में पांच कुंडीय श्री राम महासज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया. इस दौरान उन्होंने गोकुलवासी श्रीमत स्वामी राजेश्वरानंद रामायणी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही भक्तों को रामकथा का रसपान कराया. कुमार विश्वास की बातों पर भक्त जमकर ताली बजाते दिखे.