UP News: यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई भी भगवा रंग के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भगवा रंग उनकी आस्था का विषय है. यह बयान उन्होंने तब दिया है जब फिल्म 'पठान' के एक गाने में भगवा रंग के कपड़ा पहनने को लेकर विवाद चल रहा है. भूपेंद्र चौधरी जालौन (Jalaun) के उरई पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में बीजेपी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी. बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. इस बार निकाय चुनाव में पार्टी स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता अभियान और स्मार्ट सिटी बनाने पर चुनाव लड़ेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल हो सके. उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस सवाल उठा रही है कि चीन, भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है और बीजेपी रंग को मुद्दा बना रही है तो उन्होंने कहा कि भगवा रंग उनकी आस्था का विषय है, कोई भी व्यक्ति या संस्था, भगवा रंग के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ने के लिए ऐसे बयान दे रही है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'भारत देश 1962 वाला नहीं है, यह 2022 का मोदी वाला देश है, भारतीय सेना को खुली छूट दी गई है, कोई भी भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है, कांग्रेस के शासन में अक्साई पर चीन ने कब्जा किया था, लेकिन मोदी शासन में कोई भी भारत की जमीन नहीं ले सकता.'


मनोज तिवारी के गाने पर यह दिया जवाब


वहीं, जब उनसे पूछा कि कांग्रेस सवाल खड़ी कर रही है कि सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा अभिनेत्रियों के साथ भगवा रंग में गाना गाकर डांस किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि भगवा रंग की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कोई भी हो. यह हमारी आस्था का विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना का मनोबल तोड़ा है इसलिए सेना के ऊपर अनर्गल बयान दे रही है. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की 1962 वाली भारतीय सेना नहीं है. यह 2022 की भारत की सेना है जो फ्रीहैंड काम कर रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी पर विवादित बयान, कहा- 'अमेठी में लटके झटके दिखाने आती हैं और...'