जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में एक जंगल से शनिवार को पुलिस ने युवक का कंकाल बरामद किया. टीकर गांव के रामकरन निषाद ने कंकाल पर मिले कपड़ों से उसकी पहचान अपने बेटे आशीष (19) के रूप में की है. उनका बेटा 28 दिसंबर 2020 से लापता था और उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था.


युवक का कंकाल बरामद
जालौन जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि, "ग्रामीणों की सूचना पर जंगल से शनिवार को एक युवक का कंकाल बरामद किया गया और टीकर गांव के रामकरन निषाद ने कंकाल पर पाए गए कपड़ों से उसकी पहचान अपने बेटे आशीष (19) के रूप में की है." उन्होंने कहा कि, "अभी हम डीएनए और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. डीएनए रिपोर्ट से ही साबित होगा कि ये कंकाल आशीष का है या किसी और का."


अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था
एएसपी ने बताया कि, "टीकर गांव से 28 दिसंबर 2020 से आशीष निषाद (19) नाम का युवक लापता है. उसके परिजनों ने 31 दिसंबर को कुछ कार सवारों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, जिसकी अभी जांच चल रही है. जंगल से कंकाल बरामद होने के बाद गांव के कुछ लोगों को आशीष के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है."


पिता ने की पहचान
वहीं, रामकरन निषाद ने बताया कि जंगल से बरामद कंकाल उनके बेटे आशीष का ही है. उन्होंने दावा किया कि कंकाल पर पाए गए कपड़े घटना के दिन आशीष ने पहन रखे थे. उन्होंने कहा, "28 दिसंबर 2020 को कुछ कार सवार आशीष का अपहरण कर ले गए थे. जिसकी शिकायत डकोर कोतवाली में 31 दिसंबर को दर्ज करवाई गई थी."


ये भी पढ़ें:



नोएडा में रिश्ते शर्मसार, मामी पर लगा भांजी का रेप कराने का आरोप, आरोपियों की तलाश जारी


चौरी चौरा कांड के 100 साल पूरा होने पर सालभर होंगे कार्यक्रम, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट