Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक सौतेले पिता ने पत्नी की मौत के बाद अपनी 12 साल की बेटी को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है. हालत बिगड़ने पर उसे नाजुक हालत में सीएचसी से कानपुर हैलट ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की शिकायत किशोरी के दादा ने पुलिस से की है जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


दरअसल, यह पूरा मामला, कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां सौतेले पिता ने पत्नी की मौत के बाद 12 वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं पीड़िता टीबी की बीमारी से ग्रसित थी लेकिन फिर भी उस पिता का दिल नहीं पसीजा. कई बार रेप का शिकार हुई नाबालिग किशोरी ने पूरी घटना अपने दादा को बताई थी. रेप के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया और वहां उसकी मौत हो गई. 


क्या है पूरा मामला? 
झांसी की रहने वाली एक महिला ने कोंच कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ 15 साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के 2 महीने के बाद ही उसकी मौत हो गई थी. उसकी दो बेटियां थीं. महिला की मौत के बाद उसके दूसरे पति ने अपनी 12 वर्षीय सौतेली बेटी को अकेला पाकर उसके साथ रेप कर दिया.


किशोरी की हालत बिगड़ने पर दादा ने उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां किशोरी ने पूरी घटना अपने दादा को बताई थी. सीएचसी से बेटी को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


वहीं सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि नाबालिग के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के दादा ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ रेप किया है मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सीएम योगी के पाकिस्तान वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, जानिए क्या कहा?