(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jalaun News: कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो चुके तीन बच्चों को मिले दस-दस लाख, पीएम केयर्स योजना के तहत दी धनराशि
Jalaun: यूपी के जालौन में कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके तीन बच्चों को जिलाधिकारी ने दस -दस लाख रुपए और पांच-पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड उपलब्ध करवाएं है.
Jalaun News: कोरोनाकाल (Coronavirus) के चलते पिछले दो साल पूरे देश के लिए काफी मुश्किल भरे रहे है. इस दौरान कई लोगों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे अनाथ बच्चों के लिए सरकार ने पीएम केयर्स योजना (PM Care Fund) शुरू की है. जिसके तहत आज जालौन (Jalaun) के तीन लाभार्थियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 10-10 लाख रुपये खाते में और पांच-पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड उपलब्ध करवाएं है. इस दौरान बच्चों को ये भी बताया गया कि 18 से 23 साल तक इस रुपये के ब्याज से आपको आगे की पढ़ाई जारी रखनी है. 23 साल पूरा होने के बाद आप अपने खाते से 10 लाख रुपये निकालकर भविष्य के लिए उनका सदुपयोग कर सकते हैं.
तीन बच्चों को मिला पीएम केयर फंड का लाभ
बता दें कि जालौन जिले में कोरोना काल में कुछ मासूमों के सिर से उनके माता पिता का छाया छिन गया था. जिसके बाद से वो अनाथ हो गए थे. लेकिन सरकार के पीएम केयर फंड के तहत अब जिले के तीन बच्चों के खाते में 10-10 लाख रूपये की धनराशि दी गई. बच्चों को चेक सौंपने के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बच्चों को पांच लाख रुपये का गोल्डन कार्ड भी दिया गया है. इसका उद्देश्य है कि अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो वो इसके माध्यम से अपना उपचार करा सकते हैं. इस योजना से ना सिर्फ बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. बल्कि बच्चे स्वावलंबी होकर समाज में अपनी भूमिका अदा कर पाएंगे.
बच्चों का भविष्य बनेगा बेहतर
वही डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है सरकार ने अपनी संवेदना दिखाते हुए पीएम केयर फंड से तीन बच्चों के खाते में 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और 5 लाख रुपए तक का स्वाथ्या बीमा उपलब्ध कराया हैं. ताकि ये बच्चे बिना किसी रुकावट के अपना भविष्य संभाल सकें.
UP के मदरसों में राष्ट्रगान होगा अनिवार्य, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने दिया आदेश