Jalaun Accident: जालौन में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, चार की मौत, दर्जनभर घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
Jalaun Accident: खबर के मुताबिक़ मुहाना गांव के कुछ लोग पिकअप में सवार होकर ओरछा और दतिया से दर्शन कर लौट रहे थे, इसी दौरान उरई कोतवाली क्षेत्र में ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी.
![Jalaun Accident: जालौन में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, चार की मौत, दर्जनभर घायल, सीएम योगी ने जताया दुख Jalaun truck collides with pickup four killed CM Yogi adityanath expressed grief on accident ann Jalaun Accident: जालौन में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, चार की मौत, दर्जनभर घायल, सीएम योगी ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/e40d02f7422e8f8dc6bafadbcc72170c1701586909431211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun Accident News: यूपी के जालौन में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई और उसमें सवार मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन घायल हो गए. घटना की सूचना पर बचाव कार्य के लिए पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
खबर के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कैथेरी टोल प्लाजा के पास मुहाना गांव के कुछ लोग पिकअप में सवार होकर ओरछा व दतिया से दर्शन कर लौट रहे थे. रात 12 बजे के करीब पिकअप टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था, तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप एक्सप्रेस-वे पर पलट गयी. इस हादसे में 2 साल के मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी जालौन डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और लोडर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिसके बाद उन्होंने तत्काल इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे में 2 साल का अनिरुद्ध, 28 वर्षीय प्रियंका, 16 साल की नैंसी और 50 साल की मुन्नी देवी की मौत हो गई. जबकि आयुष, आकांक्षा, हुलासी, रितिका, उर्मिला, विशाल और राजपूत समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जालौन में हुए इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)