Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में बुंदेलखंड (Bundelkhand) की बदहाली पर भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बयान दिया है. राकेश टिकैत ने बुंदेलखंड के लोगों से लाठी लेकर सड़क पर निकलने की अपील की. उन्होंने बुंदेलखंड की खनन संपदा का कुछ पैसा बुंदेलखंड की बदहाली में लगाने की बात कही. टिकैत ने किसान आंदोलन के बेअसर होने के सवाल पर आजादी का आंदोलन 90 साल तक चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब किसानों का बड़ा आंदोलन होगा.
आज के बजट पर क्या कहा
वहीं संसद में आज पेश हुए केंद्रीय बजट (Budget 2023) पर राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि, मृतकाल के बजट में फायदे में करदाता घाटे में अन्नदाता. कृषि बजट में राहत की उम्मीद धरी रह गई. कृषि कार्ड पर छूट मिली न एमएसपी की बात हुई, न कृषि उत्पादों खाद उपकरणों पर छूट मिली. सहकारिता को बढ़ावा दे आम किसान को ठगा. लड़ेंगे-जीतेंगे.
यूपी सरकार ने नहीं दिया मुआवजा- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी जमीन, फसल और नस्ल बचाने को आंदोलन के लिए तैयार रहें. टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा और पंजाब के किसानों को मुआवजा मिला, लेकिन यूपी की सरकार ने किसानों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया.
राकेश टिकैत ने कहा कि, यूपी का किसान धर्म, जातिवाद और क्षेत्रवाद में बंटा हुआ है. भारत में विपक्ष कमजोर है इसलिए तानाशाह पैदा हो गए हैं. बता दें कि राकेश टिकैत यहां उरई के रघुवीर धाम में राष्ट्रीय महासचिव राजबीर जादौन की बेटी की शादी में पहुंचे थे.
Budget 2023: क्या अखिलेश यादव के समर्थन में हैं मायावती? बजट पर कहा- 'झूठी उम्मीदें क्यों?'