UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 16 जिलों के 59 सीटों में 20 फरवरी यानी आज चुनाव सम्पन्न कराया जाना है जिसमें बुंदेलखंड का जालौन (Jalaun) जिला भी शामिल हैं. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सकें इसके लिए चुनाव में 20 हजार मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 1,613 मतदेय स्थल बनाएं गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरजंन ने बताया कि 1,613 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा गया है ताकि समय से मतदान की शुरुआत हो सकें. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 


क्या है व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था में 15 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. जालौन में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें कालपी में 330, माधौगढ़ में 430 और उरई में 175 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. महिलाओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 15 पिंक बूथ बनाये गए हैं. जिले को 188 सेक्टर और 17 जोन में बांटा गया है. चुनावी ड्यूटी में 1,613 बूथ लेवल अफसर, 1035 पीठासीन अधिकारी लगाये गए हैं. मतदान कार्मिकों को ईवीएम वीवी पैट के साथ ही कोरोना किट भी दी जाएगी. इसमें मास्क, गलब्स, सेनेटाइजर के अलावा अन्य सामग्रियां शामिल हैं ताकि कार्मिकों को कोरोना का खतरा न रहे.


968 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग
जिले में होने जा रहे मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कुल 1613 पोलिंग बूथ में से 60 फीसदी यानी 968 केंद्रों पर वेबकास्टिंग लगाए गए हैं. किसी भी तरह की शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है और  05162- 250288/9120794593 नबंर जारी किए हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना-अपना समीकरण बैठाने में जुटे हुए हैं. जिले में कुल 12,78,538 मतदाता हैं, जो तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चुनाव में बड़ा रोल युवा और महिलाओं का होगा. जिले में 36,026 वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसबार लोगों में मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अधिक जागरूकता बढ़ी है.


कालपी विधानसभा सीट


कुल प्रत्याशियों की संख्या : 14
कुल मतदाता : 3,92,694
महिला मतदाता : 1,79,750
पुरुष मतदाता :  2,12,932
पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर : 28,237
मतदान केंद्रों की संख्या : 330
बूथों की संख्या : 508
पोलिंग पार्टियां : 508
लगाया गया फोर्स : 3000  सिविल पुलिस और 200 अर्धसैनिक बल
रिजर्व में फोर्स और पोलिंग पार्टी : 10 प्रतिशत


उरई (सुरक्षित) विधानसभा सीट


कुल प्रत्याशियों की संख्या : 13
कुल मतदाता :  4,43,292
महिला मतदाता : 2,06,924
पुरुष मतदाता :  2,36,307
पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर : 35,560
मतदान केंद्रों की संख्या : 275
बूथों की संख्या : 526
पोलिंग पार्टियां : 526
फोर्स : 2500  सिविल पुलिस और 1900 कंपनी अर्धसैनिक बल
रिजर्व फोर्स और पोलिंग पार्टी : 10 प्रतिशत


माधौगढ़ विधानसभा सीट


कुल प्रत्याशियों की संख्या : 13
कुल कितने मतदाता : 4,42,552
महिला मतदाता :  2,02,847
पुरुष मतदाता :  2,39,686
पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर : 24,280
मतदान केंद्रों की संख्या : 430
बूथों की संख्या : 579
पोलिंग पार्टियां : 579
चुनाव लगाया गया फोर्स : 3200 सिविल पुलिस और 2160 कंपनी अर्धसैनिक बल
रिजर्व फोर्स और पोलिंग पार्टी : 10 प्रतिशत


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, बोले- उन्हें कंप्यूटर-फोन चलाना नहीं आता, नौजवान इनकी भाप निकाल देगा


UP Election 2022: जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- माफिया, बाहुबली जेल में खेल रहे गुल्ली डंडा