उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में महिला सशक्तिकरण अभियान को एक दारोगा ने करारा तमाचा मारा है. यहां दरोगा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया करता था. जब यह बात लड़की ने अपने भाई को बताई तो वह दारोगा के पास शिकायत करने गया तो थाने में तैनात दरोगा आग बबूला हो गए और लड़की के भाई के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया, जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं. इसे लेकर लड़की के परिजनों में आक्रोश है और आशिक मिजाज दारोगा पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.


शिकायत करने गया था भाई
बता दें कि पूरा मामला जालौन के रेंढर थाने का है जहां खाकी वर्दी की हिटलरशाही देखने को मिली है. थाने में तैनात दरोगा महिला की सुरक्षा करने के बजाय एक लड़की से साथ छेड़छाड़ करता रहा. लड़की के भाई को जब इस बात का पता चला तो वह शिकायत करने थाने पहुंचा. पीड़िता के भाई को गुस्से में दारोगा जी ने थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री दे डाली.


UP Breaking News Live: UP विधान मंडल के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, लोकसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन


ग्रामीणों ने लगाया आरोप
पीड़ित लड़की के भाई ने बताया कि, वह उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ किया करता था. इसके अलावा ग्रामीणों ने भी दरोगा पर आशिक मिजाज होने का आरोप लगाया है. परिजनों ने दारोगा के द्वारा की गई मारपीट की शिकायत थानाध्यक्ष से की है.


एसपी ने क्या कहा
वहीं एसपी जालौन रवि कुमार ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है. एएसपी जालौन मामले की जांच कर रहे हैं. सीओ जालौन को भी लगाया गया है. जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.


एएसपी ने क्या कहा
वहीं मौके पर जांच करने पहुंचे एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि, जालौन के रेंढर थाने में मयंक वर्मा दारोगा की तैनाती हैं. उनपर आरोप लगे हैं और जो तहरीर मिली है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीओ जालौन जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.


Uttarkashi Bus Accident Live: बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान