UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत को लेकर पारा गरमा रहा है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ दौरे जनसभाएं चल रही हैं. आज केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) जालौन पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)जालौन (Jalaun) का दौरा कर चुके हैं. आज कालपी विधानसभा के कदौरा मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी गरीबों का हक खा जाते थे. 


कोई गरीब का हक नहीं खा सकता- मौर्य
मौर्य ने कहा कि, 2014 से बुंदेलखंड ने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सब विरोधी एक हो गए थे. सारे विराधियों ने सोचा कि मोदी के आने से हम भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे. बीजेपी सरकार में राशन का भंडार भर गया है. प्रदेश में 43 लाख गरीबों के घर बन चुके हैं. जब तक मोदी-योगी हैं तब तक गरीब का हक कोई खा नहीं सकता. पहले बिजली नहीं आती थी और अब बिजली जाती नहीं है. बीजेपी ने गरीब आदमी के घर में भी गैस पहुंचाने का काम किया है. 


अखिलेश ने प्रत्याशियों पर हमला कराया- मौर्य
मौर्य ने कहा बीजेपी सरकार में गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है. बेईमान, गुंडे, माफिया और दंगाई सोचते हैं हम फिर आ जाएंगे. दोनों चरण के चुनाव के बाद साइकिल सैफई और बसपा का हाथी मायावती के बंगले पर चला गया. वोट भी पड़ेगा और जनता चोट भी करेगी. अखिलेश ने हमारे प्रत्याशियों पर हमला कराने का काम किया है. सपा के प्रत्याशियों पर हमला मत करिए बस बीजेपी को वोट देकर अखिलेश को चोट दीजिए. चुनाव के पहले अखिलेश, मायावती और प्रियंका मैडम गायब थीं और अब पिकनिक मनाने आ गए हैं.


सपा का बटन दबाया तो पैदा होंगे गुंडे- मौर्य
मौर्य ने कहा, अखिलेश को मुंगेरी लाल वाले सपने आते हैं. सपाइयों के चेहरे पर 12 बज गया है. सपा की सरकार को गुड़े और अपराधी चलाते हैं. सपा के लोग एक बूढ़ी माता के घर में वोट मांगने गए तो माता जी ने उनसे पूछा कि मोदी की तरफ से हो तो सपा के लोगों ने कहा नहीं, तो माता जी ने मोदी को वोट देने की बात बोलकर उनको वहां से भगा दिया. उन्होंने कहा कि, सपा का बटन दबाया तो अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडे गली गली पैदा हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election: यूपी चुनाव के लिए अपना दल ने किया दो और उम्मीदवारों के नाम का एलान, जानें- किसे दिया टिकट?


Uttarakhand Night Curfew: उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू खत्म, जिम-स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल के लिए नई गाइडलाइन जारी