उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल जालौन (Jalaun) पहुंचे. यहां उन्होंने विकास भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को जाना. इस दौरान उन्होंने महंगाई पर कहा कि पूरे देश में यूपी में टैक्स सबसे कम हैं. 


मरीजों से बात की
मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कोविड कंट्रोल रुम का जायजा लिया और राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट समेत इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जहां उन्होंने मरीजों से भी इलाज संबंधी पूछताछ की और जल्द सुविधाओं से लैस करने की बात कही.
 
100 दिन का एक्शन प्लान
बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों के लिए 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है. इसे लेकर मंत्री जिले वार दौरा कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल जालौन पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. 


Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा आज से शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री के खुलेंगे कपाट, कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं


अधिकारियों से क्या कहा
बैठक में मंत्री ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. राज्यमंत्री ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर तबके तक सरकार की योजनाएं पहुंचें. इसके लिए कार्यों की प्रगति में तेजी लाएं. 


मंत्री ने क्या कहा
मंत्री ने कहा कि, तैयारी करें कि हमें आगे के दिनों में कैसे काम करना है. उन्होंने कहा, आबकारी विभाग समय-समय पर अभियान चलाता रहता है और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. पुलिस विभाग के साथ अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर कार्रवाई की जाती हैं और उन्हें जेल भेजा जाता है. विभाग इसकी रुपरेखा बना रहा है कि इस काम में लिप्त रहने वाले लोगों को कैसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए. उनके बच्चों को कैसे शिक्षा प्रदान की जाएं. 


महंगाई पर क्या कहा
बढ़ती महंगाई को लेकर मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल कीमतें सरकार के हाथ में नहीं हैं. पूरे देश में यूपी में सबसे कम टैक्स हैं. पेट्रोल के दाम कच्चे तेल पर निर्भर करते हैं. हम दूसरे देशों से किस कीमत पर तेल खरीद रहे हैं असली कीमत वहां से तय होती हैं. दो देशों के बीच युद्ध से महंगाई बढ़ती है.


मंत्री ने बैठक के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और मरीजों से इलाज और दवाओं से संबंधित जांच पड़ताल की. सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं. वहीं उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने अस्पतालों को हाईटेक सुविधाएं प्रदान की हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ अच्छी दवाएं भी मिल रही हैं.


Agra News: जिलाधिकारी के बयान से नरम पड़ा राजा की मंडी रेलवे स्टेशन और चामुंडा देवी मंदिर विवाद, भक्तों से हुई शांति की अपील