Uttar Pradesh News: अपराधियों के खात्मे और यूपी को अपराध मुक्त करने को लेकर योगी सरकार (Yogi Adityanath government) की जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसे लेकर प्रदेश में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जालौन पुलिस ने जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा. दोनों तरफ से गोली चलने से बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई (District Hospital) में भर्ती कराया गया.


मुठभेड़ के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ डकोर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित जंगल के पास हुई, जहां वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश जावेद उर्फ डुकरिया पुत्र बाबूद्दीन अपने साथी के साथ बाइक से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. वह कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चांदापुर का रहने वाला है. पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है


मौके से हथियार बरामद
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के लिए लगी पुलिस पर अपराधियों ने तमंचे से फायरिंग कर दी. जैसे ही बदमाश जावेद ने पुलिस को देखा उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश जावेद के पैर में गोली लग गई. वहीं, बदमाश की तरफ से की गई फायरिंग में गोली से आरक्षी विपिन चाहर भी घायल हो गया, जिसको देखते हुए फायरिंग करने वाला एक बदमाश मौके से भाग गया. 


इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट गौकशी सहित यूपी और एमपी में एक दर्जन से अधिक मामले में वांछित जावेद को गिरफ्तार कर लिया. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बदमाश के पास से तमंचा, एक बाइक और कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी और सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.


एएसपी ने क्या बताया
इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि, जिस बदमाश को गिरफ्तार किया गया है उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था, फिलहाल जांच की जा रही है और बदमाश के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


Prayagraj: माघ मेले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार, बताया अपना अगला मिशन