Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में बीजेपी नेता (BJP leader) का सोशल मीडिया पर (रील) गोली मारते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता आग सेंक रहे दो युवकों को पिस्टल से गोली मारते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) उत्तर प्रदेश में सुशासन का दावा करती है, लेकिन उनकी पार्टी के नेता ही जनता के बीच बदमाशी और दहशत फैलाने का काम करते हैं, उनकी पार्टी गुंडों से भरी हुई है. वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने जांच करते हुए कार्रवाई की बात कही है.
शेयर किया इंस्टाग्राम पर
बता दें कि मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. यहां बीजेपी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष अपने साथियों के साथ बाइक से उतरता है और आग सेंक रहे दो लोगों को गोली मार देता है. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह वह गाड़ी से उतरकर गोलीकांड को अंजाम देता है और वहां से चला जाता है. गोली मारने वाले युवक का नाम सागर ठाकुर है जो कि वर्तमान में उरई कोतवाली क्षेत्र में रहता है. 26 सेकंड के वीडियो में युवक 2 लोगों को गोली मारता हुआ नजर आया. इसके बाद बुलेट पर बैठकर अपने साथियों के साथ वहां से चला जाता है.
सपा ने साधा निशाना
वहीं इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए बताया कि किस तरह से बीजेपी पार्टी के नेता लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम करते हैं, उनके पार्टी में बदमाश और गुंडे भरे पड़े हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की बात कही है.
एएसपी ने क्या बताया
एएसपी जालौन असीम चौधरी ने बताया कि ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इस पर जांच की, जिस युवक ने ये रील बनाई थी उसको पूछताछ के लिए पुलिस लेकर आई. पूछताछ में सामने आया कि वीडियो में जो हथियार दिखाई दे रहा है वह एक नकली हथियार है, जिसको लाइटर गन कहते हैं, उससे वो अपने दो भाईयों के साथ मिलकर रील बना रहा है. उसका मकसद मनोरंजन करना था और वो रील बनाता रहता है. उसके काफी फॉलोअर्स भी हैं जो उसकी रील को पसंद करते रहते हैं.
एएसपी ने आगे बताया कि, उस रील को देखने के बाद कुछ लोगों के अंदर ये बात आई कि ये हथियार असली पिस्टल है, इसलिए ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस द्वारा उसे बुलाकर हिदायत दी गई है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा भी है कि उसने जो रील बनाई थी वो मनोरंजन के लिए थी. उसको हिदायत दी गई है कि ऐसी रील न बनाए जिससे लोग उसका अलग मतलब निकाल लें, उसको चेतावनी दी गई है.