जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में रामलीला के नाम पर अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया है. यहा रामलीला के मंच से जमकर अश्लील गानों पर बालाओं के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
आस्था के बीच परोसी गई अश्लीलता
बता दें कि, पूरा मामला कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला का है. यहां रामलीला का आयोजन किया गया था. रामलीला में दूर-दराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीण भी शामिल थे. लेकिन, रामलीला के समापन पर आयोजक ने बालाओं से फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगावाए. आस्था के बीच लोगों को जमकर अश्लीलता परोसी गई. हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया.
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
आयोजक ने लोगों की परवाह नहीं की जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद कार्रवाई जारी है. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय पुलिस सबकुछ जानकर भी अंजान बनी हुई थी और ये सब उसकी नाक के नीचे चल रहा था. पुलिस न तो अश्लीलता को बंद कराती है और न ही इस तरह के आयोजन कराने वालों पर कोई कार्रवाई होती है.
की जाए उचित कार्रवाई
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है. कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला में रामलीला का आयोजन किया गया था. जिसके बाद वहां नृत्य के माध्यम से आयोजक की तरफ से अश्लीलता फैलाई गई. कैलिया थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है कि आयोजक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: