UP News: जालौन (Jalaun) के उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें एसओजी और सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में असलहा तस्कर के पास से बने अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.



बुजुर्ग चला रहा था अवैध फैक्ट्री
दरअसल, कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर 28 जुलाई की शाम 5:30 बजे ग्राम धमनी से एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. जिसमें बुजुर्ग के पास से 2 अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं. बता दें कि यह बुजुर्ग अवैध शस्त्र फैक्ट्री घर में संचालित करता था. फैक्ट्री से 6 तमंचे के साथ 4 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से तमंचे बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.


Raebareli News: रेस्टोरेंट के आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस की छापेमारी में पांच लोग गिरफ्तार

जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने क्या कहा?
इस मामले पर जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि एसओजी टीम और कोतवाली उरई ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तमंचे बरामद किए गए हैं. उसका भाई फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभियुक्त के पास से तमंचों के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.


UP News: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर राहत, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान