Jalaun News: जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति और उसके भाई को बीच बाजार दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से बचने के लिए पति और सका भाई पेट्रोल पंप की तरफ भागे, जहां सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी वारदात कैद हो गई. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पति और उसके भाई ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, उरई कोतवाली क्षेत्र के मलुपुरा निवासी संजीव कुमार ने एसपी रवि कुमार को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीती 22 नवंबर को वह व उसका भाई कोर्ट से लौट रहे थे. इसी दौरान वह जैसे ही उरई कोतवाली क्षेत्र के दलगंजन तिराहे पर पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठी उसकी पत्नी व ससुराल के लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें एक महिला व आधा दर्जन लोग युवक और उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-