UP: कार हादसे में बाल बाल बचे केशव प्रसाद प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का जालौन में एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में उनके बेटे योगेश बाल-बाल बचे हैं.
![UP: कार हादसे में बाल बाल बचे केशव प्रसाद प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी Jalaun Yogesh son of Keshav Prasad Prasad Maurya, who survived the car accident UP: कार हादसे में बाल बाल बचे केशव प्रसाद प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/2c4190e30f7e13c20ee139e99625b93e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का जालौन में एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में उनके बेटे योगेश बाल-बाल बचे हैं. सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं, क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
इस हादसे के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मां पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ है. चिकित्सकों के परामर्श से कुछ देर में पुनः मां पितांबरा के दर्शन/पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे.'
बताया जा रहा है कि जिस वक्त योगेश मौर्य की कार हादसे का शिकार हुई, उस वक्त वो दतिया के पीताम्बरा माई के दर्शन के लिये जा रहे थे. हादसे की खबर के तुरंत बाद ही योगेश को दूसरी गाड़ी से भेज दिया गया. दरअसल ये हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर बाईपास के पास हुआ है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली है. केशव प्रसाद मौर्य यूपी सरकार ने पहले कार्यकाल में भी डिप्टी सीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. शपथ लेने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया. कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा किया जाएगा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें :-
UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)