(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बुंदेलखंड Expressway के निर्माण कार्य मे लगें पानी के टैंकर ने एक युवक को रौंदा, मौत
यूपी के जालौन में एक युवक की हादसे में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य मे लगें पानी के टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया. मृतक युवक का परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है.
जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य मे लगें पानी के टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों और लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने किया हंगामा बता दें कि, पूरा मामला जालौन के गोहन थाना क्षेत्र का है. जहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य मे लगें पानी के टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के परिजन सरकार से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.
मुआवजे की मांग पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पानी से टैंकर से युवक की मौत हुई है. चालक की लापरवाही सामने आई है. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएंगी. मृतक युवक का परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है. एसडीएम जांच करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: