Lemon Price: नींबू का पेड़ लगाने वालों किसानों की हुई चांदी, मेहनत से कमाए लाखों रुपये, अब लठैत कर रहे बाग की सुरक्षा
Jalon News: जाहिर है कि नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में अब मींगनी के माता प्रसाद इन दिनों अपने नींबू के बाग की वजह से पूरे जिले में चर्चा में हैं
![Lemon Price: नींबू का पेड़ लगाने वालों किसानों की हुई चांदी, मेहनत से कमाए लाखों रुपये, अब लठैत कर रहे बाग की सुरक्षा Jalon News Rising prices of lemon Mata Prasad of Mingni got limelight ANN Lemon Price: नींबू का पेड़ लगाने वालों किसानों की हुई चांदी, मेहनत से कमाए लाखों रुपये, अब लठैत कर रहे बाग की सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/310e41304075e9804e5ec488bac8e784_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalon News: वैसे तो नींबू का प्रयोग आमतौर पर घरों में किया जाता हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि नीबू के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. हालात ये हो गए कि टमाटर और प्याज से महंगे बिकने वाला नींबू लोगों की थाली से गायब हो गया. बाजार में महंगे दामों में बिकने वाले नींबू ने लोगों की नीद हराम कर दी है. अब आलम यह है कि किसान अपने बगीचे में नींबू की रखवाली करते नजर आ रहे हैं.
मींगनी के माता प्रसाद नींबू की फसल से आए चर्चा में
अब किसानों को दूसरा फायदा यह भी है कि औने पौने दामों में बिकने वाला नींबू किसानों को लाखों रूपए का फायदा पहुंचा रहा है. जालौन के माधौगढ़ तहसील के बीहड़ों में हजारों की संख्या में पौधे लगाकर बीहड़ को गुलजार करने वाले मींगनी के माता प्रसाद को कौन नहीं जानता. पर इन दिनों वो अपने नींबू के बाग की वजह से पूरे जिले में चर्चा में हैं. हमेशा बेहद कम मुनाफा देने वाला नींबू के बाग ने इस साल करीब 4 लाख की कमाई कराई है. नींबू के हर पेड़ में 15 से 20 किलोग्राम उपज हुई थी.
माधौगढ़ के मींगनी के किसान माता प्रसाद ने बताया कि उन्होंने खेत के चारों तरफ नींबू के 1000 पेड़ों का बाग लगाया हैं, जिसमें वह सालाना 3 से 4 लाख का मुनाफा कमा लेते हैं. फिलहाल अभी उनके पेड़ों में फिर से फूल आना शुरू हो गया है, जिसके लिए किसान खेत पर ही डेरा के लिए खुद हैं और साथ ही कुछ कर्मचारी भी लगाए हैं. जिससे कोई नींबू के पौधों की कोई चोरी न कर सके.
1990 से पेड़ों को लगाना शुरू किया था
माता प्रसाद ने 1990 से पेड़ों को लगाना शुरू किया था. 15 से 20 किलो नींबू प्रति पेड़ निकलता है जबकि बेचने पर नींबू कम कीमत पर बिकता था पर इस बार नींबू के भाव अधिक होने से किसान को 4 लाख का मुनाफा हुआ है जबकि वह बाग में कागजी व इलाहाबादी आदि नींबू के पौधों को लगाए हैं. पौधों की सिंचाई के लिए उन्होंने निजी ट्यूबवेल की बोरिंग भी कराई है.
जाहिर है की नींबू के भाव इस साल आसमान पर होने की वजह से नींबू के चोर भी बढ़ गए हैं. इसलिए किसानों ने फसल की रखवाली के लिए खुद के साथ कर्मचारियों को इनकी देखभाल के लिए लगा रखा है. ये लोग रात भर रखवाली करते हैं.
नींबू के लिए सख्त की गई देखभाल
चंद पैसों में ढेलों और सब्जी मंडी में बिकने वाला नींबू इन दिनों रिकॉर्ड तोडने वाले भाव पर है. नींबू के भाव सातवें आसमान पर होने से बाजार में कम जगह पर ही दिखाई देता है नींबू इस साल तो अनार, सेब और कीवी फलों के भाव ने भी नींबू के भाव को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस साल बाजार में नींबू फुटकर में 10 रुपये का एक और 250 रुपये किलो के हिसाब से मिल रहा है. जिससे नींबू के चोर भी बढ़ गए हैं. नींबू के बाग पर किसान व कर्मचारियों का पहरा है बाग से तनिक भी नजर टेढ़ी करने पर लुटेरे नीबू पर सेंध मार देते है. रखवाली के साथ ही इनकी चोरी न कर ले. इसलिए देखभाल बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)