UP News: जालौन (Jaluan) में कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शकुंतला पटेल (Shakuntala Patel) का जोरदार हंगामा देखने को मिला. यहां एक बैठक में जगह न मिलने पर वह बिफर गईं. पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें समझाया फिर उनका गुस्सा शांत हुआ. हंगामेदार बैठक जालौन में जिला कांग्रेस (Congress) कार्यालय में हुई. यहां कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार यादव नगर निकाय चुनाव (Local Body Elections) की समीक्षा बैठक करने आए थे.


पार्टी के लोगों को ही कहने लगे भला-बुरा


अनिल कुमार कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शकुंतला पटेल भी बैठक में शामिल होने पहुंची. उन्हें बैठक में सीट नहीं मिली तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के सामने ही हंगामा कर पार्टी के लोगों को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. यह हंगामा बड़ी देर तक चलता रहा. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष का गुस्सा देख पार्टी के अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने समझाने की कोशिश की. हंगामे के कारण पार्टी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई.


हंगामे पर यह बोले अनिल यादव


पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला पटेल को समझाया गया, तब कहीं जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ. उन्हें पार्टी की बैठक में बैठने के लिए जगह दी गई. इस हंगामे के बारे में अनिल कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को हमेशा सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी कार्यक्रम में थोड़ी बहुत अव्यवस्था हो जाती है जिस पर महिलाओं को भी थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है., अगर बैठने में समस्या हुई है तो आगे इसका ध्यान जरूर रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें -


Mainpuri By-Elections 2022: तेज प्रताप या अपर्णा यादव को समर्थन? शिवपाल यादव के बयान ने फंसाया पेंच