JAM Admit Card 2022: IIT रुड़की में एडमिशन के लिए JAM का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे डाउनलोड करे
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने पोस्टग्रेजुएट 2022 की पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने एलान किया है. इसके लिए अभ्यर्थी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
IIT Roorkee: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने पोस्टग्रेजुएट के लिए होने वाले सयुंक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले सभी आईआईटी जैम (IIT JAM) के परीक्षार्थी अपन एडमिट कार्ड संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iit.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
आईआईटी जैम का एडमिट कार्ड ऑनलाइन ऐसे निकाल सकते हैं
अभ्यार्थियों एडमिट कार्ड 2022 को अहर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें बस इन आसान स्टेपस को फॉलो करना होगा.
- अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitr.ac.in खोलें.
- उसके बाद IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन दर्ज करें.
- पेज खुलने के बाद अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद क्लिक करें, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
- यहां से आप चाहें तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित कर सकते हैं.
आईआईटी जैम (IIT JAM) 2022 की कब और कैसे होगी परीक्षा
जैम की परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के जरिये संयुक्त रूप से पूरे में भारत किया जाता है. आईआईटी जैम 2022 की परीक्षा इस बार रविवार 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. आईआईटी जैम के जरिये आयोजित की जाने इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत पोस्टग्रेजुएट मास्टर इन साइंस (MSc) दो साल का कोर्स, संयुक्त एमएससी-पीएचडी (Msc-Phd) के साथ एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री (Msc-Phd Dual Degree) में प्रवेश दिया जाता है. वहीं आईआईटी जैम के तहत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संस्थानों में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स और आईआईएससी (IISc) के तहत इंटीग्रेटेड पीएचडी (Integrated पीएचडी) में भी प्रवेश पाने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
यह पात्रता परीक्षा जैम के द्वारा 8 जोन में देश के अलग हिस्सों में आयोजित की जाती है. यह प्रवेश परीक्षा संयुक्त रूप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc) बेंगलुरु के अलावा सात इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs) जिनमें मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, और रुड़की मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन (Ministry of Education) की निगरानी में करते हैं.
यह भी पढ़ें: