नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर राजस्थान में हमले की घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसानों ने राजधानी दिल्ली और यूपी के चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. किसानों का कहना है कि जबतक अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तबतक हम यहां से नहीं उठेंगे. करीब एक घंटे से भी ज्यादा तक रोड को जाम रखा गया. वहीं, पुलिस के समझाने के बाद किसान मान गए और 24 घंटे का समय देकर कहा कि, अगर आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है, तो फिर वो इस बॉर्डर को जाम कर देंगे.
चिल्ला बॉर्डर पर लगा जाम
नोएडा सेक्टर 14ए नोएडा- दिल्ली को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया. किसानों का आरोप है कि, पुलिस राकेश टिकैत के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन हम 24 घंटे का समय और दे रहे हैं, अगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो फिर दोबारा हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होंगे और बॉर्डर को जाम करेंगे.
आपको बता दें कि, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिसबल ने स्थिति को संभाला. वहीं, अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए कहा कि आम रास्ते को बंद न करें, उनकी मांगों को माना जाएगा और किसानों की बात को जहां पहुंचाना होगा वहां तक जल्द पहुंचाएंगे.
किसान नेताओं को दी धमकी
वही, किसान नेताओं का कहना है कि, आज राजस्थान के अलवर में तांतापुर गोलचक्कर के पास किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर हमला हुआ, ये बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया है. उनकी गिरफ्तारी और न ही कोई कार्रवाई अभी तक हुई. इसी को लेकर हमने आज बॉर्डर को जाम किया था, लेकिन स्थिती को देखते हुए हमने फिलहाल इसे खोल दिया है. लेकिन 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है और टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा नहीं देती है, तो फिर हम दिल्ली के सारे रास्ते जाम कर देंगे, साथ ही अगर टिकैत को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी. हम पूरे भारत में हाहाकार मचा देंगे.
ये भी पढ़ें
UP: पंचायत चुनाव के लिये प्रयागराज में नामांकन, महिला उम्मीदवारों में दिखा जबरदस्त उत्साह