नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को हुई बर्बरता से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। ये वीडियो खुद जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने जारी किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी के अंदर छात्रों पर लाठी-डंडे बरसाती दिखाई दे रही है।


जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने दावा किया है कि 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान पुलिस ने जामिया की लाइब्रेरी के अंदर घुसकर छात्रों को लाठियों से बुरी तरह से पीटा था। सामने आए वीडियो में छात्र लाइब्रेरी के अंदर पढ़ते नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस अंदर घुसकर उनपर लाठियां बरसाती दिख रही है। हाथों के हाथों में किताबे भी देखी जा रही है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृहमंत्री को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीटकर लिखा- 'देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।' उन्होंने आगे लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।





यह भी पढ़ें:


जामिया के बाहर फिर से हुई फायरिंग, दिल्ली पुलिस ने किया इंकार | ABP Ganga


जामिया फायरिंग का यूपी कनेक्शन, गोली चलाने से पहले FB पर लिखा..'चंदन भाई ये बदला आपके लिये'