Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ का भी नाम है. अब सीएम योगी घाटी में भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही घाटी में भी सीएम योगी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा. सीएम योगी का नाम बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में गिना जाता और अक्सर वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं.


जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं.


जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 50 से अधिक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 6 उम्मीदवारों के नाम थे.


राहुल गांधी ने शुरू किया चुनावी अभियान


जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 बड़े नाम शामिल हैं. इतना ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में मेगारैली संबोधित करते हुए कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. अब बीजेपी भी जल्द ही चुनावी बिगुल फूंकते हुए नजर आएगी.


तीन चरणों में होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव


बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं, जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किया जाएगा.


वर्चस्व की जंग को लेकर AMU कैंपस बना अखाड़ा, फायरिंग के बाद छात्रों में जमकर मारपीट