Jammu & Kashmir Results: जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी अभी तक 28 सीटों पर आगे हैं. इसमें से कई सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था. इन सीटों पर सीएम का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा. सीएम ने जम्मू के छंब, रामगढ़, कठुआ, आर एस पोरा, रामनगर में प्रचार किया था. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी इन सभी सीटों पर या तो जीत चुकी है या आगे है. रामगढ़ में बीजेपी के देविंदर कुमार मान्याल 14,035 वोट से आगे हैं. कठुआ में बीजेपी के भारत भूषण ने 12,117 वोट से जीत हासिल की.
आरएस पोरा में बीजेपी के नरेंद्र सिंह रैना ने 1966 वोट से जीत हासिल की. छंब सीट में अभी कांटे की टक्कर जारी है. यहां बीजेपी प्रत्याशी राजीव शर्मा, निर्दलीय सतीश शर्मा से पीछे चल रहे थे. इसके अलावा रामनगर में बीजेपी के सुनील भारद्वाज ने 9000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के सरकार की संभावना
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने की संभावना है. मंगलवार को रुझानों में गठबंधन ने 90 में से 51 सीट पर बढ़त बना ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा की झोली में अब तक दो - दो सीट आई है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) केंद्र शासित प्रदेश में दो सीट पर, सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस दो सीट पर जबकि निर्दलीय उम्मीदवार छह सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
रुझानों से पता चलता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 43 सीट पर आगे है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस सात सीट पर आगे है. रुझानों में नेकां के उसके प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने पर पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनादेश के साथ कोई 'छेड़छाड़' नहीं होनी चाहिए.
अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, 'पारदर्शिता होनी चाहिए. जो भी हो, पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. जनादेश के साथ कोई धोखेबाजी नहीं होनी चाहिए. अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो भाजपा को कोई जुगाड़ या अन्य कोई चाल नहीं चलनी चाहिए.'