कांग्रेस से बनेगी दूरी? समाजवादी पार्टी चीफ ने अखिलेश यादव ने सात सीटों पर ठोंका दावा
Jammu Kashmir Election 2024: अखिलेश यादव ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर के चुनाव में भी उतरने की तैयारी की है. सपा की नजर मुस्लिम बहुल सीटों पर टिकी है.
Jammu Kashmir Election 2024: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी उत्साहति नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव अब सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए दूसरे राज्यों में भी अपनी धमक दिखाना चाहते हैं. यही वजह है कि यूपी में कांग्रेस को सीटों देने के नाम पर वो हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में उतरना चाहते हैं तो वहीं जम्मू कश्मीर के लिए भी सपा ने नई रणनीति तैयार की है.
अखिलेश यादव ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर के चुनाव में भी उतरने की तैयारी की है. इसके लिए सपा नेता जियालाल वर्मा को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सपा यहां की सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सपा अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि इन सीटों पर मजबूत प्रत्याशी के नामों की सूची तैयार की जाए और पार्टी के संगठन के लिए ज़मीन तैयार करने पर ज़ोर दिया है.
जम्मू कश्मीर में दम दिखाएगी सपा
खबर के मुताबिक जिया लाल वर्मा जल्द ही औपचारिक रूप से जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं. सपा नेतृत्व इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी मंथन कर रहा है. सपा की नजर जम्मू कश्मीर की उन सीटों पर है जहां मुस्लिम आबादी बहुतायत है. इनमें पुलवामा, सोपोर, इंदरवल, किश्तवाड़, राजपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटर्स बड़े स्तर सपा के साथ है. लोकसभा चुनाव में भी मुस्लिमों ने एकमुश्त इंडिया गठबंधन के लिए वोट किया था. अखिलेश यादव को लगता है कि इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल सकता है. सपा को भले ही कोई सीट मिले या न मिले लेकिन पार्टी को अपनी जगह बनाने में मदद मिलेगी.
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक सपा पहले भी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ चुकी है. पूर्व विधायक और सांसद रहे शेख अब्दुल रहमान जम्मू-कश्मीर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी की संगठन सालों से यहां काम कर रहा है. इसलिए सपा ने अब इस चुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. जियालाल वर्मा का कहना है प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है सपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद इसका एलान भी किया जाएगा.