(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kathua Terrorist Attack: कठुआ आतंकी हमले में सभी शहीद जवान उत्तराखंड से, शोक में डूबा राज्य
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार स्थित गांव में हुई घटना में उत्तराखंड के पांच जवान घायल हो गए. सीएम धामी ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक जताया है.
Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , नायक विनोद सिंह शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के हैं. वहीं इस आतंकी हमले में जवान शहीदों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. सीएम धामी ने इसकी सूचना सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठुआ, जम्मू कश्मीर में जनपद पौड़ी के कमल सिंह शहादत का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. माँ भारती की रक्षा करते हुए आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सभी शहीद जवान उत्तराखंड के
शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से है. सूबेदार आनंद सिंह कांडाखाल रुद्रप्रयाग के हैं. हवलदार कमल सिंह, लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के हैं.राइफल मैन अनुज नेगी, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं.राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल के हैं.नायक विनोद सिंह, जखण जखनी धार जाखनीधार टिहरी गढ़वाल के हैं.
क्या बोले अधिकारी
पूरी घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सोमवार 7 जुलाई अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घटना हुई. यह पूरी घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार में बदनोता गांव के पास की है. जहां माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन गश्त कर रहा था. आपको बता दें कि कठुआ जिले में यह एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा हमला है. 7 जुलाई की तरह ही 12 और 13 जून को भी इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की जान चली गई थी.
वहीं सोमवार (7 जुलाई) को जवानों पर हमला करने के बाद आतंकी जंगल में भाग गए थे. जब आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की सूचना जैसे ही मिली वैसे ही तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की कुल संख्या तीन बताई जा रही है. वो भी हथियारों से लैस थे आतंकवादी.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर SIT की रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन, SDM-सीओ समेत 6 अधिकारी निलंबित