श्रीनगर, एबीपी गंगा। जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य बने हुए हैं। प्राइमरी स्कूल के बाद आज कश्मीर घाटी में मिडिल स्कूल भी खुल गए हैं। इससे पहले 19 अगस्त को प्राइमरी स्कूल खोले गए थे, लेकिन बच्चे काफी कम संख्या में स्कूल पहुंचे थे।
प्रधान सचिव रोहित कंसल ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 197 पुलिस थानों की सीमा में से 136 में कोई दिन में कोई प्रतिबंध नहीं है। अकेले कश्मीर घाटी में 111 पुलिस थानों में से 50 में दिन में प्रतिबंध नहीं है। सरकारी कार्यालय खुल गए हैं और सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूल में भी बच्चों की उपस्थिति में इजाफा हुआ है।
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पहला एनकाउंटर
इस बीच जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद घाटी में पहला एनकाउंटर हुआ है। जहां बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। बता दें कि पांच अगस्त को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जे देने वाली धारा 370 को निरस्त कर, राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था।
यह भी पढ़ें:
शेहला रशीद के विवादित ट्वीट पर भड़की बीजेपी
'हालातों का तभी पता चलेगा जब सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे'