Prayagraj News: जम्मू में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की घटना के विरोध में देशभर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट रहा है.इसी कड़ी में आज संगम नगरी प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई.कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया और जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.हालांकि इस मुद्दे पर अब सियासत भी शुरू हो गई है.कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष और यूपी पुलिस के रिटायर्ड आईजी रविंद्र प्रताप सिंह ने किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि जम्मू की घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है बल्कि बेहद निंदनीय है.आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है.उनकी इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसे मामलों पर अंकुश लग सके और दोबारा कोई खून की होली खेलने की जुर्रत ना कर सके. आपको बता दें कि पिछले दिनो जम्मू में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था. जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी.
क्या बोले प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पाकिस्तान सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है.ऐसे में उसे मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की जरूरत है.विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया.इस दौरान डीएम दफ्तर पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी के हालात रहे. प्रयागराज में कई अन्य जगहों पर भी इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया गया और केंद्र की मोदी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें: कुवैत अग्रिकांड पर मायावती ने केंद्र सरकार से कर दी बड़ी मांग, 41 भारतीयों की हो चुकी है मौत