Pirsoners Shifted From Jammu To Naini Jail: जम्मू (Jammu) जेल में बंद 44 कैदियों को सुरक्षा कारणों से शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच इन कैदियों को फ्लाइट से जम्मू से प्रयागराज लाया गया, जिसके बाद जम्मू पुलिस और प्रयागराज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल तक पहुंचाया गया. नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर जेल सुपरीटेंडेंट पीएन पांडेय की मौजूदगी में जम्मू से लाए गए सभी कैदियों को जेल में शिफ्ट कर दिया गया है और कागजी कार्रवाई की जा रही है.
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के मुताबिक जेलों में बंद कैदियों को एक जेल से दूसरे जेल में भेजने की सामान्य प्रक्रिया है. उसी के तहत जम्मू जेल से इन कैदियों को प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. एडीजी के मुताबिक जम्मू जेल से प्रयागराज जेल लाए गए कैदियों के ऊपर सभी मुकदमें जम्मू की अदालतों में चल रहे हैं. उनके मुताबिक कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करते समय या ध्यान रखा जाता है कि उन्हें सुगमता से अदालत में पेश किया जा सके. एडीजी ने जम्मू से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किए गए कैदियों के अपराधिक इतिहास को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उन्होंने कहा है कि इन कैदियों को सामान्य सुरक्षा कारणों से ही यहां पर शिफ्ट किया गया है.
उच्च सुरक्षा वाले बैरक में कैदिया को ले जाया गया
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने वाली जेल सुरक्षा कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस के साथ विशेष वैन बंदियों को नैनी केंद्रीय जेल ले गई. जेल अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे बंदियों के जेल के गेट में प्रवेश करने के बाद, इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई और बंदियों को नामित उच्च सुरक्षा वाले बैरक में ले जाया गया. हालांकि जम्मू-कश्मीर के कैदियों सहित आतंकी आरोपियों को पहले भी रुटीन ट्रांसफर के तहत नैनी सेंट्रल जेल में लाया गया था, जिसमें 20 आतंकी आरोपी शामिल थे, जिन्हें अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद लाया गया था, लेकिन नैनी जेल में विशेष बैरक में कोई नहीं था.