CM Yogi Sonbhadra Visit: जन विश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद सोनभद्र में पांच सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी द्वारा गाजीपुर से शुरू की गई जन विश्वास यात्रा का जनपद  सोनभद्र में 22 दिसम्बर को आगमन होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का 22 दिसम्बर को होने वाले आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित डीएम टीके शिबू , एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी सौगात देंगे, जिसमें आदिवासियों को वनाधिकार के तहत भूमिधिकार देंगे. 


जनसभा को संबोधित करेंगे
सोनभद्र में 22 दिसम्बर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चन्दौली होते हुए पहुंच रही है. इसे लेकर सोनभद्र के हाईडिल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी के लोग जुट गए हैं. सीएम हाईडिल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे तो वहीं रेलवे मैदान में उनका उड़न खटोला उतरेगा , जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग हेलीपैड बनाने में जुटा हुआ है. हेलीपैड के पास स्थित टीबी अस्पताल की रंगाई पुताई में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का सौगात देंगे. 


बड़ी सौगात दे सकते हैं
मुख्यमंत्री के जनपद आगमन होने पर भाजपा नेताओं को विश्वास है कि सीएम जनपद को बड़ी सौगात देंगे और जिले की चारों विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने गीत के माध्यम से कहा कि ''सब जनता के इहे मांग योगी जी फिर सरकार बनइहे, बुआ अउर बबुआ आराम करीहे' 27 तक योगी जी काम करीहें'' उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने देश व प्रदेश की जनता को हमेशा सौगात देने का काम किया है इसलिए सीएम 22 तारीख को जिले को बड़ी सौगात जरूर देंगे. 


इनका करेंगे उद्घाटन
दिसम्बर को मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 50 बेड का आयुष अस्पताल, विद्यालय भवन, पीडब्लूडी की कई सड़कें और पाइप पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं. वहीं कोन और करमा में बनने वाले नए ब्लाक भवन का शिलान्यास भी संभावित है. सीएम 50 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमे घोरावल विधानसभा क्षेत्र के 20 परियोजनाओं का लोकार्पण, सदर विधानसभा क्षेत्र के 19 परियोजनाओं का लोकार्पण, दुद्धी विधानसभा के 11 परियोजनाओं  का लोकार्पण होगा.


सुरक्षा के क्या इंतजाम
सदर विस क्षेत्र के 13 परियोजनाओं का शिलान्यास, घोरावल विस के 07 , ओबरा विस के 04 और दुद्धी विस के 04 कुल 28 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वही मुख्यमंत्री की सुरक्षा की बात करें तो 5 एएसपी , 10 सीओ , 25 एसएचओ , एसआई 150 , 2 महिला एसएचओ , 3 महिला एसएसआई , 80 महिला सिपाही , 600 सिपाही , पीएसी, एलआईयू व आईबी के साथ गैर जनपद की कुछ पीएसी कम्पनी आएगी. मिर्जापुर भदोही के साथ ही गाजीपुर व वाराणसी से भी पुलिस फोर्स आने की संभावना है. जन विश्वास यात्रा रैली की तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी टी के शिबू ने बताया की मुख्यमंत्री जनपद में 5 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गाजियाबाद की मुरादनगर सीट पर इन दो बीजेपी नेताओं में 'टक्कर', टिकट को लेकर फंस सकता है पेंच


फोन टैपिंग मामले में प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जा रहे हैं