UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शुरू की गई जन विश्वास यात्रा जमानिया विधानसभा से होते हुए सैदपुर विधानसभा पहुंची. यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने मंच से लोगों को राजनीति की परिभाषा को अपने शब्दों में बताया और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया.
मायावती पर लगाया आरोप
इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं बहुजन समाज पार्टी की बहन जी को भी याद दिलाना चाहता हूं. बहुजन समाज पार्टी के अनुसूचित जाति के भाई बहनों से भी कहना चाहता हूं. ये वही बहनजी हैं जो लगातार कहती रहीं कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जो बहन बेटियों की इज्जत लूटने का प्रयास किया उत्तर प्रदेश और अनुसूचित समाज उसे भूला नहीं है. उन्हीं बहनजी ने इज्जत लूटने वाले और हत्या करने वालों से सत्ता के लालच में समझौता कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश के अनुसूचित समाज के लोग इसे भूले नहीं है. बहन जी, आपको यह इस चुनाव में पूरी तरह याद दिलाना है.
राजनीति अंकगणित नहीं है
विनोद सोनकर ने कहा कि, जब 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तब देश के पॉलिटिकल पंडित कहते थे कि सपा और बसपा का वोट इतना है जो भाजपा के विजय रथ को रोक देगा. उस वक्त मैं भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा का राष्टीय अध्यक्ष था. तब अमित भाई से मिलकर एक बात कही थी राजनीति अंकगणित नहीं है जो ये पॉलिटिकल पंडित कहते हैं. राजनीति अंकगणित नहीं है जो 2 प्लस 2 बराबर 4 ,और 3 प्लस 3 बराबर 6 है. राजनीति तो कमेस्ट्री है जब दो उत्पाद मिलते हैं तो तीसरे उत्पाद का जन्म लेना तय है. उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी में मत रहे कि दूसरे समाज का वोट इतना, तीसरे समाज का वोट इतना और मुस्लिमों का वोट इतना. यह अब चलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- बीजेपी को सता रहा है हार का डर, लगाया ये बड़ा आरोप