Janhvi Kapoor ने खरीदी नई Mercedes Car, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान
जान्हवी कपूर ने पिछले साल ही फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बड़ती ही जा रही है। अब हाल ही में सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी यानि जाह्नवी कपूर ने अपने लिए मर्सिडीज कार खरीदी है।
![Janhvi Kapoor ने खरीदी नई Mercedes Car, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान Janhvi Kapoor Buy brand new Mercedes car for herself Check out pictures Janhvi Kapoor ने खरीदी नई Mercedes Car, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/18123855/janhvi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड सुपस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'धड़क' से लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं अपनी डेब्यू फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर को फिल्म और टेलीविजन इंडिया अवॉर्ड से नवाजा गया। वैसे तो जाह्नवी कपूर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी ईशान खट्टर के साथ अपने रिश्ते को लेकर, लेकिन आज जाह्नवी अपनी ब्रांड न्यू मर्सिडीज कार की वजह से सुर्खियों में हैं।
जी हां हाल ही में बोनी कपूर की लाड़ली ने नई मर्सिडीज कार खरीदी हैं। जाह्नवी को हमने उनकी इसी कार के साथ जिम के बाहर स्पॉट किया। जाह्नवी के ये कार ब्लैक कलर की MercedesMaybach है, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ के आस-पास है।
यह भी पढ़ेंः
Priyanka ने इस तरह मनाया पहला 'Karwa Chauth', ये हैं PC का अगला Hollywood प्रोजेक्टवहीं बात करे जाह्नवी के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो 'Gunjan Saxena- The Kargil Girl' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कारगिल की लड़ाई में जाने वाली पहली महिला पायलाट गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म अगले साल 13 मार्च 2020 में रिलीज होगी
इस फिल्म के अलावा जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही अफ्जा ' में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म में दर्शक जाह्नवी और राजकुमार की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं। जाह्नवी और राजकुमार की ये फिल्म अगले साल रीलीज होगी।
साथ ही करण जोहर की मचअवेटिड फिल्म तख्त में भी जाह्नवी एक अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में दर्शक जाह्नवी और राजकुमार की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं।
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan ने Jaya Bachchan की तस्वीर शेयर कर, मजाक में कह दी ये बड़ी बात![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)