Mathura News: कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ जगहों पर जन्माष्टमी 18 अगस्त को ही मनाई जा रही है लेकिन ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. मथुरा में भी जन्माष्टमी का उत्सव 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा. इसी के साथ जन्माष्टमी को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस प्रशासन के कड़े हैं इंतजाम
हर साल जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही जोरो- शोरो से मनाया जाता है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. एएसपी ने बताया कि मथुरा में जगह-जगह पर पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल, आरएएफ, एटीएस कमांडो और सिविल पुलिस सहित पर्याप्त बल तैनात किया गया है ताकि जन्माष्टमी का यह त्योहार अच्छे से निपटाया जा सके. कड़ी सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. साथ ही शहर के कोर एरिया को नो व्हीकलनो पार्किंग एरिया घोषित कर दिया गया है.
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का महत्वपूर्ण स्थान
बता दें कि हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. पूरे देश में कृष्ण जन्मोत्सव को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. हालांकि इस साल अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. पंचांग के अनुसार गुरुवार, 18 अगस्त को रात के 09 बजकर 21 मिनट से अष्टमी तिथि लग जाएगी जोकि अगले दिन 19 अगस्त शुक्रवार को रात के 10 बजकर 59 मिनट पर खत्म होगी.
ये भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप