Janmashtami 2023: मथुरा जेल में बनी पोशाक को धारण करेंगे बांके बिहारी, मंदिर के बाहर लगाई गई स्क्रीन
Krishna Janmashtami 2023: रात 12:00 बजे भागवत भवन में बाल गोपाल का अभिषेक होनेवाला है. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालु आराम से अभिषेक देख सकेंगे. इसलिए स्क्रीन लगाई गई है.
Happy Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है.. भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जन्माष्टमी भी कहा जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर मथुरा जेल के कैदियों की बनाई पोशाक बांके बिहारी पहनेंगे. पोशाक सौंपने से पहले कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) आज शाम बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) का दर्शन करेंगे. श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुबह राजभोग सेवा में ठाकुर जी को पोशाक धारण कराई जाएगी.
मथुरा जेल के कैदियों की बनाई पोशाक धारण करेंगे बांके बिहारी
पोशाक को तैयार करने में 22 मीटर कपड़, रेशम का धागा और गोटे का इस्तेमाल हुआ है. मथुरा जेल के 8 कैदियों ने नई पोशाक को तैयार करने में काफी मेहनत की है. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि पहले भी मथुरा जेल में बंद कैदी भगवान कृष्ण की पोशाक बनाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि कान्हा का दर्शन आसानी से करने के लिए पहली बार बांके बिहारी मंदिर के बाहर स्क्रीन लगने वाली है. पिछली बार जन्माष्टमी के अवसर पर हुए हादसे से सबक लिया गया है. इसलिए इस बार बांके बिहारी मंदिर में स्क्रीन लगाई जा रही है.
बांके बिहारी मंदिर के बाहर पहली बार स्क्रीन से भगवान का दर्शन
रात 12:00 बजे भागवत भवन में बाल गोपाल का अभिषेक होनेवाला है. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालु आराम से अभिषेक देख सकेंगे. इसलिए स्क्रीन लगाई जा रही है. इससे पहले मंदिर के अंदर स्क्रीन लगाई जाती थी. पहली बार लाखों श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर के बाहर भी स्क्रीन पर बाल गोपाल का अभिषेक लाइव देख सकेंगे. जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर की रात को होने वाले मंगला आरती में इस बार श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी. मंगला आरती में सिर्फ सेवायत लोग और अधिकारी मौजूद रहेंगे. मंगला आरती के बाद बांके बिहारी मंदिर के पट खोले जाएंगे. पट खुलने के बाद आम श्रद्धालु आराध्य का दर्शन कर सकेंगे.