Mathura Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मथुरा नगरी में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. श्रीकृष्ण को विष्णु जी का अवतार माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को देशभर में श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन 26 अगस्त (सोमवार) की रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए मथुरा में बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है.



वहीं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मथुरा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जन्मभूमि के सभी संपर्क मार्गों पर जूता घर और सामान घर की व्यवस्था की गई है. सभी प्रमुख जगहों पर पेयजल उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है. मंदिर आने वाले भक्तों को भगवान के दर्शन करने की सुविधा देने के लिए उसके कपाट खुलने की अभी कोई भी जानकारी मंदिर प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं दी गई है.मंदिर प्रशासन की ओर से इस बार प्रसाद के लिए जल्दी न खराब होने वाली वस्तुएं बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सुरक्षा के कड़े निर्देश
कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए मंदिर प्रशासन एक तरफ अलर्ट है तो वहीं पुलिस प्रशासन मंदिर में सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट मोड में है. पुलिस प्रशासन भी जन्माष्टमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के प्रयास में जुटा हुआ है. आगरा जोन की पुलिस अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस बार पहले से भी अधिक सुरक्षित और सुगम माहौल में दर्शन उपलब्ध कराने की तैयारी है. वहीं इस बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात नियमित बल के अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान भी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Basti Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का कमिश्नर DM-SDM ने किया निरीक्षण, लगातार कटान होने से लोग पलायन को मजबूर