Janmashtami in Mathura: कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityananath) के मथुरा (Mathura) आगमन को लेकर कृष्ण जन्मस्थान में पुलिस (Police) अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए कृष्ण जन्मस्थान के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. व्यवस्था को लेकर मथुरा के एसएसपी ने अधिकारियों सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. 


हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव
मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व ब्रज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. कार्यक्रम कृष्ण जन्मस्थान जोकि गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित है वहां पर होना है. इस बार माननीय मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्राप्त हो गया है. जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. आज से वो तैयारियां लागू हो गई हैं. 


ट्रैफिक प्लान लागू हो गया है
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि ट्रैफिक प्लान लागू हो गया है इसके साथ साथ जो माननीय मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है उसे लेकर सारी व्यवस्था है चाहे वो हेलीपैड हो या कार्यक्रम स्थल की, सारी व्यवस्था कर ली गई है. अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. आगरा से भी पुलिस बल प्राप्त हो गया है. उनकी ड्यूटी लगा दी गई है. जो तैयारियां हो रही हैं उनको लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. जो पर्व है वो ईश्वर की कृपा से अच्छा और सुगम होगा. 


कोविड-19 नियमों का होगा पालन 
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर डीएम नवनीत चहल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन मथुरा में कराए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. रामलीला मैदान पर 29 और 30 तारीख को ब्रज के कलाकारों की तरफ से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. दर्शक भी कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. कोविड-19 का अनुपालन करने के लिए टीम का प्रयोग किया जाएगा. मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.


सीएम योगी श्री कृष्ण जन्मस्थान पर करेंगे पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 30 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक का होगा. एक घंटे रामलीला मैदान पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन किया जाएगा जिसमें सीएम प्रतिभाग करेंगे और श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी करेंगे. 5:00 बजे सीएम योगी मथुरा से रवाना हो जाएंगे. इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित कराए जाएंगे. 



ये भी पढ़ें: 


Conversion: धर्मांतरण को लेकर नरेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, बोले- अपनी जाति में शादी करें मुसलमान


किसान के बेटे ने बढ़ाया भारत का मान, साइकिल से फतह की अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी