Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब तीन चरणों की वोटिंग बची हुई है. लेकिन इस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जनवादी पार्टी ने सपा से अपना नाता तोड़ लिया है. इसका एलान जनवादी पार्टी ने वाराणसी में मंगलवार को किया. इस दौरान बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया गया है. 


दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को वाराणसी में थे. इस दौरान संजय सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात कर समर्थन देने का ऐलान किया है. इस मुलाकात की तस्वीरें भूपेंद्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. हालांकि अभी तक जनवादी पार्टी सपा के समर्थन में नजर आ रही थी. लेकिन अब बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.



Lok Sabha Election 2024: BJP को राजा भैया और धनंजय सिंह का समर्थन क्यों जरूरी? क्या हुई है डील


समर्थन देने का ऐलान
भूपेंद्र चौधरी ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'आज जनपद वाराणसी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों से प्रभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी के संजय सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया. भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए जनवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.'


गौरतलब है कि पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए में शामिल सभी दल के प्रमुख या उनका बड़ा नेता मौजूद रहा. इसके जरिए उन्होंने विपक्ष के सामने एकता की बड़ी तस्वीर दिखाई. पीएम के नामांकन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए.


इसके अलावा असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस आदि की मौजूदगी रही.