नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून (बुधवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। मैच से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट किया गया है। सोमवार को जब भारतीय टीम साउथैम्पटन में प्रैक्टिस कर रही थी तो डोप कंट्रोल के एक अधिकारी जसप्रीत बुमराह को डोपिंग टेस्ट के लिए लेकर गए थे। नियमों के मुताबिक आइसीसी के इवेंट्स (वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी या फिर टी20 वर्ल्ड कप) में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का डोपिंग टेस्ट किया जा सकता है। इस बार बुमराह का डोप टेस्ट हुआ है।


किसका होगा डोप टेस्ट


बता दें कि इस टेस्ट को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) कंडक्ट करती है। इस टेस्ट में दो सेट हैं, जिसमें पहला यूरिन टेस्ट और फिर इसके 45 मिनट के बाद ब्लड टेस्ट होता है। ऐसा ही कुछ जसप्रीत बुमराह के साथ भी हुआ है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या किसी और भारतीय खिलाड़ी का डोप टेस्ट होगा या नहीं।


शानदार रहा है बुमराह का प्रदर्शन


इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड हैं। आइसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह ने आइपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। जसप्रीत बुमराह के लिए ये पहला वर्ल्ड कप है जबकि आइसीसी का दूसरा टूर्नामेंट बुमराह खेलते नजर आएंगे। इससे पहले बुमराह 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे।