Jaspur Double Murder: जसपुर में प्रेम- प्रसंग में रोड़ा बनने पर शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या, जानें- पूरा मामला
Jaspur Double Murder: आरोपी सोनू नाथ एक कंपनी में काम करता है और वह आए दिन घर पर लड़की लेकर आता था, जिसकी वजह से विवाद होता रहता था. ऐसे में आरोपी रोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता रहता था.
![Jaspur Double Murder: जसपुर में प्रेम- प्रसंग में रोड़ा बनने पर शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या, जानें- पूरा मामला Jaspur Double Murder: man murderd wife and mother in law for illicit relationship in jaspur in uttarakhand ann Jaspur Double Murder: जसपुर में प्रेम- प्रसंग में रोड़ा बनने पर शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/d0ad2ca135eb5b31ff48cd3ff2de7d7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Double Murder in Jaspur: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के जसपुर (Jaspur) में प्रेम- प्रसंग में रोड़ा बनी पत्नी और सास की गर्दन पर एक शख्स ने पाटल मारकर हत्या कर दी और घर के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया. सूचना पर एएसपी और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ताले को तुड़वा कर घटना का जायजा लिया. दोहरे हत्याकांड की सूचना पर नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले प्रेम-प्रसंग में युवती ने मोहल्ला नत्था सिंह ठाकुर मंदिर के पास रहने वाले सोनू नाथ से कोर्ट मैरिज की थी और उसके दो बच्चे हैं. एक बच्चा 7 साल का स्पर्श और दूसरा 5 साल का ओम है. जबकि एक लड़की 15 साल स्तुति है, जो उसकी पहली पत्नी से है और वह आरोपी को छोड़कर चली गई थी. आरोपी सोनू नाथ एक कंपनी में काम करता है और वह आए दिन घर पर लड़की लेकर आता था, जिसकी वजह से विवाद होता था. ऐसे में आरोपी रोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता रहता था.
बच्चों को अपनी बहन के घर छोड़ आया था आरोपी
मृतका की बहन ने बताया कि आज सुबह उसका जीजा सोनू तीनों बच्चों को अपनी बहन के घर छोड़ आया और उसने वहां से आकर उसकी बहन नीशू और मां जयंती की गर्दन पर पाटल से मारकर हत्या कर दी. साथ ही घर के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आज करीब 10:30 बजे पुलिस को दोहरा हत्याकांड की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पहली नजर में हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)