Jaspur Police Encounter : उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्र देर रात्रि जसपुर कोतवाली क्षेत्र पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली.


उधम सिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत 14 सितंबर को सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के खुलासा को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्र के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें थें.  इसी दौरान पुलिस द्वारा जगह जगह चैकिंग अभियान चलाकर भी बदमाशों की खोजबीन की जा रही थी, देर रात्रि लगभग 2:00 बजे के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सुत मिल क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. 


दूसरा आरोपी बदमाश मौके से भागने में हो गया कामयाब
इसी दौरान पुलिस को दो बाइक सवारों पर शक हुआ तो पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया. तो बाइक सवारों ने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस की तरफ से भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद दोनों ही बदमाश खेत में घुसकर भागने का प्रयास किया लेकिन एक आरोपी बदमाश को पुलिस की गोली लग गई. जबकि दूसरा आरोपी बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती में कराया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया. घायल बदमाश की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है. 


पुलिस ने आरोपी बदमाश से की पूछताछ
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी मिलने के एसएसपी मणिकांत मिश्र ने राजकीय चिकित्सालय काशीपुर पहुंचकर पुलिस टीम से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. वही आरोपी बदमाश से लूट की घटना के बारे में भी पूछताछ की. वहीं कार्रवाई के दौरान एक कांस्टेबल के घायल हो गया है.


एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि लूट की घटना के आरोपी बदमाशों एवं उधम सिंह नगर पुलिस के बीच जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रात 2:00 बजे मुठभेड़ हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान ही मुठभेड़ में दिलशाद नाम के आरोपी बदमाश को गोली लगी है. बदमाश को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. वही कार्रवाई के दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हो गया है.  उन्होंने बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: सपा सांसद प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज पर पार्टी के ही नेता ने दर्ज कराई FIR, लगाया ये आरोप