Jat Reservation in UP: एक ओर जहां अब लोकसभा चुनाव 2024 को शुरू होने में काफी समय रह गया है. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी यूपी के मेरठ से अलग-अलग जाट संगठन आरक्षण को लेकर एकजुट होते नजर आ रहे हैं. मेरठ के कंकरखेड़ा खिर्वा रोड पर शगुन फार्म में आज अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से जाट समाज का सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें कई जाट संगठनों समेत पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक और भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत शामिल होते नजर आएंगे.


जाट आरक्षण की मांग को लेकर बीते कुछ समय से जाट समाज के अलग-अलग संगठनों के नेता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करते देखे गए थे. वहीं आज मेरठ में जाट समाज का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय जाट महासभा कर रही है. ऐसे में जाट आरक्षण को लेकर इस सम्मेलन में हजारों की तादाद में लोगों के जुड़ने का अनुमान जताया जा रहा है.


पश्चिमी यूपी के मेरठ से बीजेपी की घेराबंदी शुरू करने की जाटों की इस मुहिम में कई बड़े नेता एक एकजुट हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ ही अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह और बालियान खाप, मालिक खाप के चौधरी भी शामिल होंगे.


सम्मेलन के दौरान सभी जाट नेता एक स्वर में जाटों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाएंगे. फिलहाल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जाटों का इस तरह से सम्मेलन और आरक्षण का मुद्दा उठाना सीधे बीजेपी पर असर डाल रहा है. एक ओर जहां पश्चिमी यूपी में बीजेपी कमजोर है, वहीं अब जाट आरक्षण की मांग बीजेपी को मुश्किल में डालते नजर आ रही है.


यह भी पढ़ेंः 
PM Modi के काफिले में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, अब SPG कर रही पूछताछ