भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अराजक तत्वों ने किया पथराव, सीएम योगी उठाया ये कदम
भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग यूपी में चल रही है. शूटिंग के दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी थी. यूपी सरकार ने सभी कलाकारों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है.
![भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अराजक तत्वों ने किया पथराव, सीएम योगी उठाया ये कदम Jaunpu Actor Pawan Singh expresses gratitude to Chief Minister Yogi adityanath for security arrangements भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अराजक तत्वों ने किया पथराव, सीएम योगी उठाया ये कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02230852/up-officers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जौनपुर: भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग के दौरान अराजक तत्वों की तरफ से किए गए पथराव में अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी. जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरी शूटिंग को विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई है. विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध होने पर फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
मुहैया कराई गई विशेष सुरक्षा पवन सिंह इन दिनों यूपी के जौनपुर में अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें यूपी पुलिस की तरफ से विशेष सुरक्षा मुहैया कराई गई है. बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले फिल्म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी थी, जिसके बाद यूपी सरकार ने सभी कलाकारों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है.
बड़े पैमाने पर हो रही है यूपी में फिल्मों की शूटिंग एक्टर पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "बीते कुछ सालों में यूपी में फिल्मों की शूटिंग बड़े पैमाने पर हो रही है. ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयास से ही संभव हो सका है. बीते दिनों उपद्रवी तत्वों के हमले के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान में लेकर यहां काम करने वाले सभी कलाकारों के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था कर दी. उनका ये कदम सराहनीय है. यूपी सरकार के इन्हीं प्रयासों की वजह से आज ये प्रदेश फिल्मों की शूटिंग स्थली बन कर उभरा है. यहां के लोकेशन विश्व प्रसिद्ध हैं और सरकार के सार्थक और सकारात्मक सहयोग से यूपी में शूटिंग करना बेहद आसान हो चुका है."
ये भी पढ़ें:
गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तार, शायराना अंदाज में अखिलेश ने सरकार पर किया वार, जानें क्या कहा
यहां फसलों की निगरानी के लिए किसानों ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्या है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)