Jaunpur Accident News: जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में बिहार से प्रयागराज जा रही कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार जौनपुर-केराकत मार्ग पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं सभी मृतक बिहार के सीतामढी जिले के रहने वाले थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली. मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तीन की हालात नाजुक है. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं.
'एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु'
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ कार से अपने पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख्त गजाधर शर्मा (60), उनके पुत्र अनीश शर्मा (35), जवाहर शर्मा (57) तथा उनके 17 वर्षीय पुत्र, सोनम (34) और रिंकू (32) के रूप में की गयी है. सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और सभी एक ही परिवाक के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मामले में 2 और उपद्रवी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल, दंगाइयों की तलाश जारी