Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. अखिलेश धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवां में समाजवादी पार्टी के नेता केपी यादव के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने ये भी कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं. किसान (Farmers) से लेकर शिक्षक तक सभी भाजपा सरकार (BJP Government) से परेशान हैं. 


सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया
मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में किसान परेशान हैं, भदोही में भी शिक्षक परेशान मिले. सरकार ने कोरोना काल और डेंगू के प्रकोप के दौरान जनता को अनाथ छोड़ दिया है. लोग बदलाव चाहते हैं और इसी वजह से अब इस सरकार का सफाया होना तय है. उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि इस सरकार से निजात मिल जाए.


भाजपा ने गरीबों को धोखा दिया 
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई बुरी तरह से बढ़ी है. उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर बुझला योजना कर देना चाहिए. भाजपा ने बड़े लोगों को फायदा पहुंचाया है, गरीबों को धोखा दिया है. हर वर्ग चाहता है कि बदलाव हो. 2022 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. छोटे-छोटे दलों को सपा साथ लेकर चलेगी. समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड नहीं खेल रही, वो समाजवाद का कार्ड खेलेगी, विकास का कार्ड खेलेगी. 



ये भी पढ़ें:  


Varanasi Prabudh Sammelan: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म का केंद्र रही है काशी, सबको होती है गर्व की अनुभूति


UP Flood: 2013 की बाढ़ ने 558 परिवारों को किया बेघर, बेटे और बेटियों की शादी ना होने से परेशान हैं लोग