UP MLC Election Result: जौनपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, बृजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को 2357 वोटों से हराया
UP MLC Election Results 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में जौनपुर में बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू ने बड़े अंतर से सपा के मनोज यादव को शिकस्त दे दी.
![UP MLC Election Result: जौनपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, बृजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को 2357 वोटों से हराया Jaunpur BJP candidate Brijesh Singh defeats SP candidate Manoj Yadava by 2357 votes ann UP MLC Election Result: जौनपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, बृजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को 2357 वोटों से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/8007435358713e1557e0d9738c31359a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Election Results 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में जौनपुर सीट से बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर मनोज यादव को शिकस्त दे दी है. बृजेश सिंह प्रिंसू पिछली बार भी एमएलसी रहे हैं. इस बार भी उनकी जीत तय ही मानी जा रही थी. बृजेश सिंह कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें विधान परिषद के चुनाव में अपनी प्रत्याशी घोषित कर दिया.
जौनपुर सीट पर बीजेपी की शानदार जीत
एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बृजेश सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने अबीर गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया. बृजेश सिंह ने कुछ समय पहले ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसके बाद उन्हें विधानपरिषद का टिकट दिया गया. हालांकि उनकी जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि बृजेश सिंह पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खेमे से आते हैं और वे बाहुबली धनंजय सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं. जौनपुर विधानपरिषद की सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई थी.
बृजेश सिंह प्रिंसू ने सपा को हराया
यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. मंगलवार सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी. बीजेपी के नौ प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके थे. वहीं जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंसू ने भी शानदार जीत हासिल की. वो 2357 मतों से विजयी घोषित हुए. यहां कुल 3961 वोट पड़े थे, जिनमें से बृजेश को 3129 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी डॉक्टर मनोज यादव को 772 वोट ही मिले वहीं निर्दल प्रत्याशी भानू प्रसाद को 11 मत मिले. 51 मत अवैध घोषित किए गए हैं. जीत के बाद बृजेश सिंह ने कहा कि वो क्षेत्र में प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. विकास का जो पैमाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है उसी के अनुसार क्षेत्र में काम होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)