Jaunpur BJP MLA: जौनपुर की बदलापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं. भाजपा विधायक ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर वहां हिन्दुओं पर हमले नहीं रुके तो यहां का हिन्दू आंदोलित हो सकता है इससे बांग्लादेश की खटिया खड़ी हो जाएगी.
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में भी कई सारे बांग्लादेशियों का व्यवसाय है. इसके बाद भी उन पर कोई अत्याचार नहीं किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेशर में वहां (बांग्लादेश) के प्रधानमंत्री को हिंदुओं से जाकर मिलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी हिन्दुओं पर हमले नहीं रुके तो यहां के हिन्दू आंदोलित हो सकते हैं. इससे बांग्लादेश की खटिया खड़ी हो जाएगी.
हिन्दुओं पर हमले का विरोध किया
बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद बड़ी संख्या में हिंसक घटनाएं देखने को मिली है. इस दौरान वहां रहने वाले हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं सामने आईं. कई मंदिरों और हिन्दू घरों पर हमले किए गए और तोड़फोड़ की गई. हिन्दू महिलाओं के साथ भी अत्याचार किया गया, जिसे लेकर भारत में कई हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है. देश के कई हिस्सों में हिन्दू संगठनों ने इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया.
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. यूपी में बीजेपी की हार के बाद भी उन्होंने ऐसा बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी के अंदर घमासान तेज हो गया था. उन्होंने दावा किया था कि अगर केंद्रीय नेतृत्व ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो 2027 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है. वहीं उन्होंने चुनाव में हार का कारण वोटर लिस्ट में गड़बड़ी बताया और कहा कि बीजेपी के वोटरों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए थे.