पाकिस्तान से जौनपुर आएगी दुल्हन, इन वजहों से ऑनलाइन कराया गया था निकाह
पाकिस्तान में रहने वाले लड़की के परिवार द्वारा लगातार वीजा के लिए प्रयास किया जा रहा था लेकिन वीजा में विलंब होने के बीच ही लड़की के मां की तबीयत अचानक खराब हो गई.
Jaunpur News: भारत और पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण स्थिति के बीच जौनपुर के रहने वाले अब्बास हैदर का निकाह पाकिस्तान के लाहौर में रह रही अंदलीप जहरा से ऑनलाइन संपन्न कराया गया. अब इस बात का इंतजार है कि लाहौर की रहने वाली दुल्हन को वीजा कब प्राप्त होगा, जिसके बाद वह अपने ससुराल भारत के लिए रवाना होगी. फिलहाल इस्लाम धर्म के सभी रीति रिवाज के अनुसार ऑनलाइन संपन्न हुए इस निकाह की चर्चा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में भी है.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के निवासी तहसीन शाहिद ने 1 साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान स्थित लाहौर में रहने वाले एक रिश्तेदार की बेटी से तय कर दिया गया. जहां लड़की का नाम अंदलीप जहरा है. इसके अलावा तहसीन शाहिद भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हैं.
पाकिस्तान में रहने वाले लड़की के परिवार द्वारा लगातार वीजा के लिए प्रयास किया जा रहा था लेकिन वीजा में विलंब होने के बीच ही लड़की के मां की तबीयत अचानक खराब हो गई. हालत ज्यादा बिगड़ते देख मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिस्थितियों को देखते हुए दोनों परिवार ने आपसी रजामंदगी के साथ ऑनलाइन निकाह कराने का फैसला लिया.
संभल: पराली जला रहे किसानों पर लगा जुर्माना, राशन कार्ड भी होंगे रद्द, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी
ऑनलाइन ऐसे हुई थी शादी
निकाह के निर्धारित दिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लड़के के घर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर में दुल्हन के घर भी रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा. ऑनलाइन व्यवस्था की मदद से स्क्रिन पर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से रूबरू हुए. इस्लाम के पूरी परंपरागत तरीके से मौलाना ने निकाह को संपन्न कराया.
निकाह पूरा होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी. ऐसे में अब लड़की पक्ष की उम्मीदें इस बात पर टिकी हुई है कि जल्द से जल्द वीजा की अनुमति प्राप्त हो जिसके बाद दुल्हन को भारत के लिए रवाना किया जाए. बता दें कि इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.