UP Politics: सीएम योगी से BSP सांसद ने की मुलाकात, पहले मोदी सरकार की इस वजह से की थी तारीफ
जौनपुर (Jaunpur) से बीएसपी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. दोनों के बीच मुलाकात लखनऊ में हुई है.
![UP Politics: सीएम योगी से BSP सांसद ने की मुलाकात, पहले मोदी सरकार की इस वजह से की थी तारीफ Jaunpur BSP MP Shyam Singh Yadav meet CM Yogi Adityanath after praised for PM Narendra Modi Government UP Politics: सीएम योगी से BSP सांसद ने की मुलाकात, पहले मोदी सरकार की इस वजह से की थी तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/164331d71dc546853670d37010511ae31677918395295369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बीएसपी (BSP) के एक सांसद की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. शुक्रवार को जौनपुर (Jaunpur) से बीएसपी के सांसद श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) ने लखनऊ (Lucknow) स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनसे मुलाकात की.
यूपी में बीजेपी समेत अन्य विरोधी दल लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर रहे हैं. इसी बीच राज्य में नेताओं की मुलाकातों ने सियासी पारा गर्म कर दिया है. अब जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने सीएम योगी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दी है. अपने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से एक औपचारिक मुलाकात की."
क्यों की थी तारीफ?
जबकि पिछले महीने केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की तारीफ की थी. दरअसल, बजट में जौनपुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पांच रेलवे स्टेशनों को चुना गया है. योजना के अनुसार स्टेशनों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा. जिले के पांच स्टेशनों में सिटी स्टेशन, जफराबाद स्टेशन, मुंगराबादशाहपुर स्टेशन, शाहगंज स्टेशन और जौनपुर जंक्शन को रखा गया है.
सांसद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "कल भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2023-24 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जौनपुर जिले के पांच रेलवे स्टेशन शामिल हुए. इस संदर्भ में मैंने कई बार संसद में आवाज़ उठाई थी और माननीय रेल मंत्री से मुलाक़ात कर इन 5 स्टेशन को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करवाने की मांग भी की थी." उन्होंने आगे लिखा, "सरकार ने इस तरफ ध्यान दिया उसका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार."
ऐसे में अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. हालांकि इससे पहले बीएसपी सांसद ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)